scriptMediaTek Helio P35 SoC के साथ Huawei Y6s लॉन्च, जानिए अन्य फीचर्स | Huawei Y6s launched with MediaTek Helio P35 SoC | Patrika News

MediaTek Helio P35 SoC के साथ Huawei Y6s लॉन्च, जानिए अन्य फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jan 07, 2020 11:23:41 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

MediaTek Helio P35 SoC के साथ Huawei Y6s लॉन्च
फोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद

Huawei Y6s launched with MediaTek Helio P35 SoC

Huawei Y6s

नई दिल्ली: Huawei Y6s को लॉन्च किया गया है और इसमें अन्य फोन की तरह इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है है। फिलहाल कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से कोई खुलासा नहीं किया गया है। फोन आर्किड ब्लू और स्टेरी ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। फोन के बैक में गूगल पिक्सल जैसा ड्यूल टोन डिजाइन है और रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Huawei Y6s में 6.09-इंच की एचडी प्लस रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन Android 9.0 Pie बेस्ड EMUI 9.1 पर रन करता है और इसमें octa-core MediaTek Helio P35 SoC के साथ IMG PowerVR GE8320 GPU का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। जरूरत पड़ने पर फोन पर स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए रियर में f/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सिंगल ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Huawei Y6s में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11b/g/n, Bluetooth 4.2, GPS और 3.5mm जैक है। इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट को छोड़कर यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। Huawei Y6s में कंपनी ने 3,020mAh बैटरी दी है जो बिना फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो