script

Huawei Y9 (2019) ओपन सेल के लिए हुआ उपलब्ध, मुफ्त में मिल रहा 2,990 रुपये का ब्लूटूथ हेडफोन

locationनई दिल्लीPublished: Feb 11, 2019 04:31:27 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

कंपनी इसके साथ मुफ्त में 2,990 रुपये का Boat Rockerz Sports ब्लूटूथ हेडफोन भी दे रही है। इसके अलावा अमेज़न से खरीदारी करने पर 753 रुपये का शुरुआती ईएमआई का ऑप्शन भी पेश किया गया है।

huawei

Huawei Y9 (2019) ओपन सेल के लिए हुआ उपलब्ध, मुफ्त में मिल रहा 2,990 रुपये का ब्लूटूथ हेडफोन

नई दिल्ली: हाल ही में लॉन्च हुए Huawei Y9 (2019) स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इससे पहले इस हैंडसेट को सिर्फ फ्लैश सेल के तहत ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा रहा था। इस स्मार्टफोन की कीमत 15,990 रुपये है। इस कीमत में ग्राहकों को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसकी खरीदारी पर कई ऑफर्स भी पेश किए जा रहे हैं। कंपनी इसके साथ मुफ्त में 2,990 रुपये का Boat Rockerz Sports ब्लूटूथ हेडफोन भी दे रही है। इसके अलावा अमेज़न से खरीदारी करने पर 753 रुपये का शुरुआती ईएमआई का ऑप्शन भी पेश किया गया है। साथ ही 8,344 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
Huawei Y9 (2019) स्पेसिफिकेशंस

Huawei Y9 (2019) में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन ईएमयूआई 8.2 पर आधारित एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है और इसमें किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं Huawei Y7 Pro में 6.26-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गयी है। साथ ही डिस्प्ले पर एक वाटर ड्राप नौच भी मिल रहा है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 450 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। Huawei Y9 (2019) हैंडसेट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Huawei Y9 (2019) कैमरा

Huawei Y9 (2019) में फोटोग्राफी के लिए रियर और फ्रंट में दो कैमरा दिया गया है। बैक का पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का कैमरा है और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। Huawei Y7 Pro के रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दोनों ही फोन में पावर के लिए फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

ट्रेंडिंग वीडियो