script400GB स्टोरेज व 2 फ्रंट कैमरे के साथ Huawei Y9 2019 होगा इस महीने लॉन्च | Huawei Y9 2019 will launch in India January 2019 | Patrika News

400GB स्टोरेज व 2 फ्रंट कैमरे के साथ Huawei Y9 2019 होगा इस महीने लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: Jan 02, 2019 04:21:15 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

techHuawei Y9 2019 जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले फोन को Amazon पर टीज करना शुरू कर दिया है।

huawei y9 2019

400GB स्टोरेज व 2 फ्रंट कैमरे के साथ Huawei Y9 2019 होगा इस महीने लॉन्च

नई दिल्ली: Huawei Y9 2019 जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले फोन को Amazon पर टीज करना शुरू कर दिया है। हैंडसेट को वियतनाम में ब्लैक, ब्लू और ऑरोरा पर्पल कलर में लॉन्च किया जा चुका है। माना जा रहा है कि भारत में हैंडसेट को इस महीने के आखिरी में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

सिम स्वैपिंग के जरिए 1 सेकेंड में हो जाएंगे कंगाल, बचने के लिए आज ही अपनाएं ये तरीका

Huawei Y9 2019 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है और इसमें 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन है। फोन का आस्पेक्स रेशियो 19:5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोर्रिला ग्लास दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो ऑपरेटिंग सिस्टम ओएस पर काम करता है और इसमें ऑक्टा-कोर किरिन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें

Jio Phone 2 को Nokia 106 (2018) देगा टक्कर, भारत में आज पहली सेल, कीमत 1300 रुपये

Huawei Y9 2019 को दो रैम वेरिएंट में उतारा जा सकता है। इसमें 4GB रैम व 64GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन में पावर के लिए 4000एमएएच की बैटरी दी गयी है।
यह भी पढ़ें

Xiaomi के 49 इंच वाले Smart TV के दाम में हुई भारी कटौती, जानिए नई कीमत

यह भी पढ़ें

इस महीने 48MP कैमरे के साथ ये 5G Smartphone होंगे लॉन्च, देखिए लिस्ट

अगर फोटोग्राफी की बात करें तो फोन के रियर में दो कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल व दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए भी दो कैमरा दिया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल व दूसरा 2मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। माना जा रहा हैं कि कंपनी भारत में इस फोन की कीमत 20,000 रुपये के करीब रखेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो