script4000mAh बैटरी के साथ Huawei Y9s भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत | Huawei Y9S Launch in India, Price, Specifications, Offers, Discount | Patrika News
मोबाइल

4000mAh बैटरी के साथ Huawei Y9s भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

Huawei Y9s भारत में लॉन्च
19 मई से Amazon India पर शुरू होगी Sale
19,990 रुपये है Huawei Y9s की कीमत

May 12, 2020 / 01:35 pm

Pratima Tripathi

Huawei Y9S Launch in India, Price, Specifications, Offers, Discount

Huawei Y9S Launch in India, Price, Specifications, Offers, Discount

नई दिल्ली। भारत में जारी लॉकडाउन के बीच Huawei ने अपना नया स्मार्टफोन Huawei Y9s लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सेल अमेजन इंडिया पर 19 मई से की जाएगी। लॉन्चिंग ऑफर की बात करें तो फोन पर 1,000 रुपये का कैशबैक और 9 महीने का बिना ब्याज वाली ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। हालांकि इसका फायदा तभी मिलेगा जब आप अमेजन पे से फोन का भुगतान करेंगे। साथ ही स्मार्टफोन पर 1,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Huawei Y9s Price

Huawei Y9s को मिडनाइट ब्लैक और ब्रीदिंग क्रिस्टल कलर में खरीद सकते है। कंपनी ने हैंडसेट को सिर्फ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया सकता है। इसकी कीमत 19,990 रुपये रखी गयी है। स्मार्टफोन के साइड में फिंगरप्रिट सेंसर दिया गया है।

Huawei Y9s Specifications

हुवाई वाई9एस को 6.59 इंच का फुल-एचडी+ टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2340 पिक्सल) हो सकता है। स्पीड के लिए हुवावे किरिन 710एफ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर काम करेगा।

Vivo V19 भारत में लॉन्च, जबरदस्त ऑफर्स के साथ 15 मई से शुरू होगी सेल

Huawei Y9s Camera

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें पहला अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में अपर्चर एफ/ 2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा मौजूद है।

Huawei Y9s Battery

पावर के लिए फोन में 4,000mah की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/ एन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनॉस मिलेगा। स्मार्टफोन की लंबाई-चौड़ाई 163.1×77.2×8.8 मिलीमीटर है और पूरा वजन 206 ग्राम है।

Hindi News/ Gadgets / Mobile / 4000mAh बैटरी के साथ Huawei Y9s भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो