16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईबॉल ने 3999 रूपए में उतारा 8जीबी मेमोरी वाला 3जी स्मार्टफोन

आईबॉल एंडी 4एफ एआरसी3 नाम से आए इस सस्ते 3जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में लगती हैं दो सिम

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 25, 2015

iball andy

iball andy

नई दिल्ली। भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईबॉल ने सस्ते
स्मार्टफोन मार्केट में धावा बोलते हुए नया हेंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे
आईबॉल एंडी 4एफ एआरसी3 से उतारा है। यह एड्रॉयड हेंडसेट है जिसें 3999 रूपए की
प्रतिस्पर्घात्मक कीमत में पेश किया गया है। इस फोन में दो सिम लगती है तथा जबरदस्त
इंटरनल मेमोरी से लैस है।




4 इंच की डिस्पले स्क्रीन और 8जीबी
मेमोरी

कंपनी ने इस हेंडसेट में 4 इंच की डब्लूवीजीए डिस्पले स्क्रीन दी है। यह
फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है। बेहर प्रदर्शन के लिए इसमें 1.2
गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम दिए गए हैं। इस फोन की सबसे खास बात
इसमें दी गई 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जबकि एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर यह 32 जीबी
तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।




कैमरे भी पावरफुल
आईबॉल एंडी
4एफ एआरसी3 में 5 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे 0.3 एमपी कैमरा आगे की
तरफ दिया गया है। अपने सेगमेंट में यह काफी अच्छा है।




कनेक्टिविटी और
बैटरी

आईबॉल का यह नया स्मार्टफोन 1350 एमएएच की बैटरी से लैस है। 3जी के अलावा
यह 2जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ तथा माइक्रोयूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ
आया है।

ये भी पढ़ें

image