
iBall Andi 5F infinito
नई दिल्ली। कम कीमत में जबरदस्त बैटरी और धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए एक और नया स्मार्टफोन आ चुका है। यह स्मार्टफोन आइबॉल एंडी 5एफ इंफिनिटो नाम से आया है। कंपनी ने इसे 7999 रूपए की कीमत में उतारा है। यह एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन है 4000 एमएएच की बैटरी लगी है। 5 इंच की स्क्रीन वाले इस फोन में 8 एमपी कैमरा पीछे तथा 3.2 एमपी कैमरा आगे की तरफ लगा है।
iBall Andi 5F Infinito के खास फीचर-
Published on:
19 Apr 2015 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
