22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंखों के इशारे पर काम करता है ये फोन, कैमरा भी है शानदार

आईबॉल ने युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए उतारा है कोबाल्ट सीरीज का ये नया हैंडसेट

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 02, 2016

iball cobalt 5.5f youva

iball cobalt 5.5f youva

नई दिल्ली। आईबॉल ने अपनी पॉपुलर मोबाइल फोन सीरीज कोबाल्ट के तहत नया हैंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे आईबॉल कोबाल्ट 5.5एफ युवा नाम से पेश किया है। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन को खासतौर पर युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

आंखों के इशारों पर करता है काम
आईबॉल कोबाल्ट 5.5एफ स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये है कि इसमें विडियो आई कंट्रोल फंक्शनैलिटी दी गई है। इस तकनीक की वजह से यह आंखों का मूवमेंट देखकर विडियो को प्ले और पॉज कर सकता है। इसमें स्मार्ट कंट्रोल, वेक जेस्चर जैसे फीचर्स भी दिए हैं। यह फोन 21 भारतीय भाषाओं में कंटेट लिखने और पढऩे की सुविधा देता है।

बड़ी डिस्पले स्क्रीन भी है खास बात
आईबॉल कोबॉल्ट 5.5एफ युवा एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप ओएस पर काम करता है। इसमें 5.5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इस हैंडसेट में 1 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर कॉर्टेक्स ए53 अडवांस्ड 64 बिट प्रोसेसर लगा है। इसमें 2 जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं, जबकि एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।

पावरफुल कैमरा और 4जी कनेक्टिविटी
आईबॉल के इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश दी दिया गया है जबकि इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें 4जी, जीपीआरएस, एज, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो आदि दिए गए हैं। यह फोन 2600 एमएएच की बैटरी से लैस है।

सस्ती कीमत
कंपनी ने आईबॉल कोबॉल्ट 5.5एफ युवा की कीमत 8999 रूपए रखी गई है। इसे बिक्री के लिए प्रमुख रीटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया गया है। इस फोन के साथ एक प्रॉटेक्टिव कवर और 2 बैक कवर भी उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें

image