24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाजवाब है इस नए स्मार्टफोन का कैमरा

यह आईबॉल का नया हेंडसेट है जिसके कैमरे में अलग से चार तरह के लैंस लगा सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 16, 2015

iball mSLR Cobalt4

iball mSLR Cobalt4

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स
बनाने वाली कंपनी आईबॉल ने सबसे अनोखा करते हुए नया हेंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी
ने इसे आईबॉल एमएसएलआर कोबाल्ट4 नाम से उतारा है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात ये
है कि इसके साथ 4 तरह के एमएसएलआर लैंस दिए जा रहे हैं, जिन्हें लगाकर इसकी कैमरा
परफोर्मेश बढ़ाई जा सकती है। आईबॉल एमएसएलआर कोबाल्ट4 की कीमत 8499 रूपए रखी गई
है।




ऎसे बढ़ा सकते हैं कैमरा परफोर्मेश
iBall mSLR Cobalt4 में दिए
जा रहे चारों लैंस में एक लैंस कैमरे को 8X तक जूम करने वाला है। इसके अलावा
175-180 डिग्री व्यू एंगल वाला फिश आई लैंस, मैक्रो लैंस और वाइड-एंगल लैंस है। ये
सभी लैंस कैमरे की परफोर्मेश बढ़ाने में सक्षम है।


ये भी देखें- ब्लैकबेरी लॉन्च करेगी एंड्रॉयड ओएस पर काम करेन वाला स्मार्टफोन

बड़ी डिस्पले स्क्रीन और
पावरफुल बैटरी

आईबॉल एमएसएलआर कोबाल्ट4 स्मार्टफोन में 5 इंच की क्यूएचडी आईपीएस
डिस्पले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्युशन 220पीपीआई है। बेहतर परफोर्मेश के लिए
इसमें 1.4 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर, 1जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल
मेमोरी दिए गए हैं। कंपनी ने इस हेंडसेट में 8 एमपी ऑटोफोकस कैमरा डयूल एलईडी फ्लैश
के साथ पीछे तथा 3.2 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया है। इसके अलावा इसमें 2000 एमएएच
की बैटरी दी गई है।


ये भी देखें- जिओनी के दो धांसू फोन आए, फीचर्स जानकर रह जाओगे हैरान

शानदार कनेक्टिविटी
यह नया आईबॉल स्मार्टफोन एंड्रॉयड
4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है। इसमें दो सिम लगती है तथा एक्सटरनल मेमोरी के तौर
पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर इसमें
जीपीआरएस/ईडीजीई, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो तथा ब्लूटुथ जैसे
ऑप्शंस दिए गए हैं। अपने सेगमेंट में यह स्मार्टफोन लावा आईरिस एक्स8, माइक्रोमैक्स
यू यूरेका तथा एसुस जेनफोन 5 को टक्कर देने वाला है।

ये भी पढ़ें

image