ये भी देखें- ब्लैकबेरी लॉन्च करेगी एंड्रॉयड ओएस पर काम करेन वाला स्मार्टफोनबड़ी डिस्पले स्क्रीन और
पावरफुल बैटरीआईबॉल एमएसएलआर कोबाल्ट4 स्मार्टफोन में 5 इंच की क्यूएचडी आईपीएस
डिस्पले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजोल्युशन 220पीपीआई है। बेहतर परफोर्मेश के लिए
इसमें 1.4 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर, 1जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल
मेमोरी दिए गए हैं। कंपनी ने इस हेंडसेट में 8 एमपी ऑटोफोकस कैमरा डयूल एलईडी फ्लैश
के साथ पीछे तथा 3.2 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया है। इसके अलावा इसमें 2000 एमएएच
की बैटरी दी गई है।
ये भी देखें- जिओनी के दो धांसू फोन आए, फीचर्स जानकर रह जाओगे हैरानशानदार कनेक्टिविटीयह नया आईबॉल स्मार्टफोन एंड्रॉयड
4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है। इसमें दो सिम लगती है तथा एक्सटरनल मेमोरी के तौर
पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर इसमें
जीपीआरएस/ईडीजीई, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, एफएम रेडियो तथा ब्लूटुथ जैसे
ऑप्शंस दिए गए हैं। अपने सेगमेंट में यह स्मार्टफोन लावा आईरिस एक्स8, माइक्रोमैक्स
यू यूरेका तथा एसुस जेनफोन 5 को टक्कर देने वाला है।