2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेलीकॉम मार्केट में धमाल मचाएंगे Idea और Voda के 5 प्लान, 99 रुपये मिलेगा अनलिमिटेड कॉल

Vodafone और Idea ने Jio, Airtel और BSNL को टक्कर देने के लिए 5 नए प्लान पेश किये है। जिसमें यूजर्स को हर दिन अनलिमिटेड डाटा और कॉलिंग मिल रही है।

2 min read
Google source verification
idea voda

टेलीकॉम मार्केट में धमाल मचाएंगे Idea और Voda के 5 प्लान, 99 रुपये मिलेगा अनलिमिटेड कॉल

नई दिल्ली:vodafone के साथ हाथ मिलाने के बाद Idea हर दिन Jio, Airtel और BSNL को टक्कर देने के लिए 3 नए प्लान पेश किये है। इसमें 209 रुपये, 479 रुपये और 529 रुपये का प्लान शामिल हैं। वहीं Vodafone ने दो प्लान पेश किए हैं, जिसमें 99 रुपये और 109 रुपये का पैक है। इसमें यूजर्स को हर दिन 1.5 जीबी व 1 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें- Whatsapp पर दोस्तों से चैटिंग करते देख सकते हैं Youtube, जानिए नए फीचर की खासियत

सबसे पहले 209 रुपये वाले प्लान की करें तो इसमें हर दिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 लोकल/ नेशनल SMS मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिनों का है। हालांकि कॉलिंग की सीमा तय की गयी है। हर दिन यूजर्स को 250 मिनट कॉलिंग की सेवा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन और धोनी जैसे सेलिब्रिटी इस साइट से करते हैं शॉपिंग, आपने चेक किया क्या

आइडिया के 479 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसमें हर दिन यूजर्स को 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS मिलेगा। वहीं 529 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 90 दिन की वैधता मिलेगी। इसमें मिलने वाले सारे ऑफर्स 479 रुपये वाले प्लान की तरह है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को वोडाफोन प्ले ऐप पर जाकर रिचार्ज करना होगा।

यह भी पढ़ें- Jio Phone 2 को आज एक बार फिर खरीदने का मौका, मिलेगा 200 का कैशबैक

इससे पहले Vodafone ने 99 रुपये और 109 रुपये वाले दोनों प्लान पेश किया है। इन दोनों प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल दिया जा रहा है। 109 रुपये वाले प्लान में हर दिन 1GB 3G/ 4G डाटा मिलेगा। हालांकि प्रतिदिन 250 मिनट वॉयस कॉल की वैधता मिल रही है।बता दें कि ग्राहक पूरी वैलिडिटी के दौरान केवल 100 यूनिक नंबरों पर ही कॉल कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें- 5 कैमरे के साथ LG V40 Thinq लॉन्च, 18 अक्टूबर को पहली सेल