12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

IFA 2017: Motorola ने उतारा Moto X4, ड्यूल कैमरा और Alexa सपोर्ट है खास

Motorola ने अपना Moto X4 स्मार्टफोन IFA 2017 में लॉन्च किया है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Sep 01, 2017

Motorola Moto X4

Motorola Moto X4

नई दिल्ली। लेनोवो अधिकृत कंपनी Motorola ने जर्मनी के बर्लिन में चल रहे टेक शो IFA 2017 में अपने Motorola Moto X4 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। हाल ही में Roland Quandt द्वारा किये गए एक ट्विट और एक टीजर जारी किया गया था जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है।


Motorola Moto X4 में ड्यूल कैमरा
खबर है कि मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सपोर्ट दिया जा रहा है। इनमें एक 12-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस पिक्सल कैमरा तथा एक 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर शामिल है। इसमें आगे की तर एक 16-मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा भी है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आया है। साथ ही इसमें एक सेल्फी फ्लैश भी है। इसके ड्यल कैमरा सेटअप में 12-मेगापिक्सल का सेंसर f/2.0 अपर्चर और 8-मेगापिक्सल का सेंसर f/2.2 अपर्चर के साथ है। इस कैमरा से 4K/2160p की विडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर कर सकते है। साथ ही 1080p विडियो भी इस कैमरे से 60fps पर रिकॉर्ड किए जा सकते हैं।

3,000mAh की बैटरी से लैस
मोटोरोला मोटो एक्स4 के अन्य फीचर्स भी शानदार हैं। इसमें 5.2-इंच का FHD डिसप्ले 1080×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन और गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ दिया गया है। इसमें IP68 सर्टिफिकेशन दिया गया है जिससे यह वॉटरप्रूफ भी है। यह हैंडसेट 3,000mAh क्षमता वाली पावरफुल बैटरी से लैस है, जो मोटोरोला की टर्बो चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इस टेक्नोलॉजी की वजह से आप इस फोन को बड़ी तेजी से चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें USB Type CTM Port चार्जिंग के लिए और एक 3.5mm का हेडफोन जैक भी है। बेहतर परफॉर्मेंश के लिए इसमें एक 2.2GHz का ओक्टाकोर प्रोसेसर और एड्रेनो 508 GPU दिया गया है। इसके अलावा इसमें 3GB रैम, 32GB की इंटरनल मेमोरी और 2TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है। यह 4G LTE सपोर्ट करता है तथा एंडॉयड 7.1 नॉगट ओएस पर काम करता है। इसको दो कलर वेरियंट्स सुपर ब्लैक और स्टर्लिंग ब्लू में उतारा गया है। भारत में इसकी कीमत लगभग 26500 रुपए हो सकती है। इसके लिए प्री—रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो चुके हैं।

अमेजन की Alexa सपोर्ट
आपको बता दें कि मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में अमेजन का Alexa सपोर्ट दिया गया है जिसके जरिए एक व्यक्ति इस फोन को बिना अनलॉक किए ही एक्सेस कर सकता है। इसके अलावा इसमें NFC और ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी भी है।