scriptInfinix Hot 9 की आज बिक्री, कीमत 9000 रुपये से कम, जानें ऑफर्स | Infinix Hot 9 Sale Today, Features, Price, Offers | Patrika News

Infinix Hot 9 की आज बिक्री, कीमत 9000 रुपये से कम, जानें ऑफर्स

locationनई दिल्लीPublished: Aug 17, 2020 10:45:01 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Infinix Hot 9 की बिक्री आज
फोन में हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल
Infinix Hot 9 की कीमत 8,999 रुपये है

Infinix Hot 9 Sale Today, Features, Price, Offers

Infinix Hot 9 Sale Today, Features, Price, Offers

नई दिल्ली। Infinix आज भारत में Infinix Hot 9 बिक्री के लिए उपलब्ध है। ग्राहक स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 9000 रुपये से कम है। चलिए विस्तार से इस फोन के फीचर्स व कीमत के बारे में बताते हैं। इस स्मार्टफोन को ग्राहक 750 रुपये महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकेंगे।

Infinix Hot 9 स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजॉल्यूशन है। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड XOS 6.0 पर चलता है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी हयी है जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Infinix Hot 9 की कीमत 8,999 रुपये है और ग्राहक फोन को वॉयलट व ओशन वेव कलर में खरीद सकते हैं।

Infinix Hot 9 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 13 मेगापिक्सल, दूसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो, तीसरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ और चौथा लो-लाइट सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इनफिनिक्स हॉट 9 में 5000mAh बैटरी दी गयी है।

Redmi 9 Prime की आज दोपहर 12 बजे फ्लैश सेल, जानें कीमत व ऑफर्स

Infinix Hot 9 Pro स्पेसिफिकेशन्स

इससे पहले कंपनी ने कई बार Infinix Hot 9 Pro के सेल का आयोजन किया है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये हैं। इसमें 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है और इसमें स्पीड के लिए मीडियाटेक Helio P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Infinix Hot 9 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड XOS 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन के स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो