13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 5 स्मार्टफोन, कैमरा है ख़ास

फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट और एआई का सपोर्ट मिलेगा।

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली: Infinix ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Note 5 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन एंड्रॉयड वन के साथ आता है। इस फोन में बड़ी स्क्रीन, बिग बैटरी और सेल्फी कैमरा इसके खासियतों में शामिल हैं। इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 31 अगस्त से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें: आपके स्मार्टफोन को गर्म करने के पीछे है एक 'गैंग', इस फायदे के लिए चूस लेतें हैं आपके फोन का पूरा चार्ज

Infinix Note 5 कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कीमत11,999 रुपये रखी गई है। इस हैंडसेट की बिक्री 31 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू की जाएगी। कंपनी ने इस फोन को आईस ब्लू, मिलन ब्लैक और बर्लिन ग्रे कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया है

Infinix Note 5 स्पेसिफिकेशंस

फोन में 5.99 इंच की फुए एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2160 पिक्सल) और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह स्मार्टफोन हीलियो P23 प्रोसेसर पर आधारित है और ग्राफिक्स के लिए फोन में माली जी71 जीपीयू मौजूद है। यह डिवाइस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो 8.1 (एंड्रॉयड वन) पर काम करता है। इस फोन के स्टोरेज को जरूरत के अनुसार माइक्रोएसी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Flipkart ने 2GUD नाम से नया वेबसाइट किया लॉन्च, यहां 2000 में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन

Infinix Note 5 कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है और यह लो लाइट फोटोग्राफी को सपोर्ट करता है। वहीं, फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट और एआई का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है।