22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Infinix Note 5 Stylus भारत में लॉन्च, Galaxy Note 9 की तरह मिलेगा पेन

Infinix ने गैलेक्सी नोट 9 को टक्कर देने के लिए Note 5 Stylus स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Infinix Note 5 Stylus में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की तरह पेन का सपोर्ट दिया गया है।

2 min read
Google source verification
Infinix

Infinix Note 5 Stylus भारत में लॉन्च, Galaxy Note 9 को मिलेगी टक्कर

नई दिल्ली:infinix ने भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को टक्कर देने के लिए Note 5 Stylus स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Infinix Note 5 Stylus में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की तरह पेन का सपोर्ट दिया गया है। इस पेन का नाम Infinix ने एक्स पेन दिया है। फोन की कीमत 15,999 रुपये रखी गयी है। इसकी बिक्री 4 दिसंबर से फ्लिपकार्ट पर की जाएगी।

Infinix Note 5 Stylus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.93 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन की बॉडी मेटल की है और यह एंड्रॉयड ओरियो 8.1 (एंड्रॉयड वन) पर रन करता है और इसमें गूगल लेंस और गूगल असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है।

फोटोग्राफई के लिए फोन के रियर में एक कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। फ्रंट कैमरे के साथ पोट्रेट मोड मिलेगा। इतना ही नहीं स्लो मोशन और टाइम लैप्स वीडियो रिकॉर्ड का भी फीचर कैमरे में दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 4000mAh की बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि 1 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी।

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन डुअल सिम और 4G VOlte को सपोर्ट करता है। इसमें फेस अनलॉक व फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। वहीं इस फोन पर जियो की तरफ से 2200 रुपये का कैशबैक और डेटा का भी मिल मिलेगा।

गौरतलब है कि आज ही Samsung Galaxy Note 9 ने 128 जीबी स्टोरेज वरेरिएंट को ताइवान में वाइट कलर में लॉन्च किया है।। कंपनी ने Samsung Galaxy Note 9 के S Pen को भी वाइट कलर में लॉन्च किया है। फिलहाल भारत में इसे कलर वेरिएंट को कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी नहीं है। Galaxy Note 9 के First Snow White वेरिएंट को एक्सक्लूसिव तौर पर ताइवान में सैमसंग स्टोर और Chunghwa Telecom से खरीदा जा सकता है। वहीं इस हैंडसेट को 31 दिसंबर से पहले खरीदने पर फास्ट वायरलैस चार्जर फ्री मिलेगा, जिसकी कीमत NT$ 1,190 (लगभग 2,700 रुपए) है। Samsung Galaxy Note 9 के वाइट वेरिएंट को NT$ 30,990 (लगभग 70,700 रुपए) में बेचा जाएगा।