
6000 रुपये से कम कीमत में Infinix Smart 2 लॉन्च, यहां जानिए फीचर
नई दिल्ली:infinix smart 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को २ रैम वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें 2GB और 3GB रैम शामिल है। इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। इन दोनों वेरिएंट की सेल 10 अगस्त से की जाएगी। इसे ग्राहक फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।
फोन के फीचर की बात करें तो 5.45 इंच का HD+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज दिया गया है, जबकि 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दिया गया है। हालांकि यूजर्स स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी की बात करें तो स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है, जबकि फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कीमत की बात करें तो 2 जीबी रैम की कीमत 5,999 रुपये है, जबकि 3 जीबी रैम की कीमत 6,999 रुपये रखी गयी है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओेएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए है। फोन में पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
इससे पहले Infinix Hot S3 लाया गया था, जिसमें .65 इंच की 720 X 1440 पिक्सल वाली डिस्प्ले दी गई है। 1.4 जीएचजेड ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। पावर के लिए 4000mah की दमदार बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग 8,999 रुपये है।
Published on:
03 Aug 2018 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
