
Infinix Smart 4 Plus First Sale on July 28 in India, Offers
नई दिल्ली। Infinix Smart 4 Plus स्मार्टफोन के सेल का कल यानी 28 जुलाई को भारत में आयोजन किया गया है। ग्राहक फोन को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। अगर ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसदी कैशबैक पा सकते है और डेबिट कार्ड यूजर्स 7,500 रुपये से ऊपर की खरीद पर 75 रुपये का कैशबैक मिलेगा। Infinix Smart 4 Plus खरीदते समय एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड यूज़र्स पांच प्रतिशत की छूट भी ले सकते हैं।
ये फोन Infinix Smart 3 Plus का अपग्रेड मॉडल है। कंपनी ने इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस को केवल एक ही वेरिएंट में उतारा है। इसमें दमदार बैटरी दी गयी है। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये हैंडसेट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसकी कीमत 7,999 रुपये हैं।
फोन के फीचर्स की बात करें तो Infinix smart 4 plus में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि ये 23 घंटे की वीडियो प्लेबैक, 44 घंटे के प्लेबैक और 31 दिन के स्टैंडबाई टाइम के साथ है। इस स्मार्टफोन में 6.82-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन एचडी+ (720x1,640 पिक्सल) आईपीएस है और इसमें 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी-रेशियो है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है।
स्मार्टफोन में स्पीड के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए25 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 3 जीबी रैमके साथ 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला एफ/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ है।
Published on:
27 Jul 2020 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
