
Infinix Smart 4 Plus launch Today in India, Price, Features, Sale
नई दिल्ली। हॉन्ग-कॉन्ग की कंपनी इनफिनिक्स आज भारत में अपना नया स्मार्चफोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन को इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस ( Infinix Smart 4 Plus ) के नाम से पेश किया जा रहा है जो बड़ी बैटरी के साथ आता है। फ्लिपकार्ट पर जारी किए गए टीजर के मुताबिक, फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा और बिक्री के लिए इसी प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा।
Infinix smart 4 plus स्पेसिफिकेशन्स
फोन के फीचर्स की बात करें तो Infinix smart 4 plus में 6000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि ये 23 घंटे की वीडियो प्लेबैक, 44 घंटे के प्लेबैक और 31 दिन के स्टैंडबाई टाइम के साथ आएगी। इसके अलावा फोन में 6.82 इंच का ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में स्पीड के लिए मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
Infinix smart 4 plus में यूज़र्स को 3 जीबी रैम मिलेगा और फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का काम करेगा। फोन की कीमत को लेकर कई रिपोर्ट सामने आए हैं जिसके मुताबिक, इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन को 15,000 रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है।
Infinix Hot 9 Pro स्पेसिफिकेशन्स
इससे पहले कंपनी ने कई बार Infinix Hot 9 और Infinix Hot 9 Pro के सेल का आयोजन किया है। Infinix Hot 9 Pro की कीमत 9,999 रुपये हैं। इसमें 6.6 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है और इसमें स्पीड के लिए मीडियाटेक Helio P22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Infinix Hot 9 Pro स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड XOS 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा। फोन के स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
Published on:
21 Jul 2020 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
