21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीकी कंपनी का धमाल, सस्ती कीमत में उतारा 13MP सेल्फी कैमरे वाला फोन

अमरीकी कंपनी इनफोकस का यह 4जी स्मार्टफोन है जिसमें आगे और पीछे 13 एमपी कैमरे दिए गए हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 16, 2015

Infocus m680

Infocus m680

नई दिल्ली। सेल्फी लवर्स के लिए अमरीकी कंपनी इनफोकस ने फुल एचडी डिस्प्ले और ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन एम680 लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को 10,999 रूपए की कीमत में उतारा है। इस 4जी स्मार्टफोन को काफी स्लीम और फुल मेटल डिजाइन में पेश किया गया है।

5.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन मे अविनिक इंडिपेंडेंट एम्प्लिफायर दिया गया है जो इस फोन की साउंड क्वालिटी को 75 फीसदी तक बेहतर करेगा और सिर्फ 0.02 फीसदी की डिस्टॉर्शन देगा।


इनफोकस एम680 की सबसे खास बात इसमें इसमें फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल रियर और 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। बाजार में ऐसे स्मार्टफोन काफी कम हैं जिनमें रियर और फ्रंट कैमरों का मेगापिक्सल बराबर हो।

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ओएस पर काम करने वाले इस फोन को दो कलर वेरियंट, सिल्वर और गोल्ड में 21 दिसंबर से बेचा जाएगा। कंपनी दावा कर रही है कि आने वाले दिनों में इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट भी देगी।

ये भी पढ़ें

image