16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटेक्स ने 2999 रूपए में लॉन्च किया खूबसूरत स्मार्टफोन

इंटेक्स एक्वा 3जी प्रो क्यू नाम से आया यह खूबसूरत बॉडी वाला एंट्री लेवल स्मार्टफोन है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 04, 2016

Intex aqua 3g pro q

Intex aqua 3g pro q

नई दिल्ली। इंटेक्स मोबाइल्स ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वा 3जी प्रो क्यू लॉन्च किया है। यह एक एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन जिसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इसकी कीमत कंपनी ने 2999 रूपए रखी है। इंटेक्स एक्वा 3जी प्रो क्यू दरअसल पहले 3666 रूपए की कीमत में आए एक्वा 3जी प्रो का ही अगला वर्जन है।

डिस्पले और प्रदर्शन
Intex Aqua 3G Pro Q में 4 इंच की डब्लूवीजीए डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप ओएस पर रन करता है। बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।


कैमरा और कनेक्टिविटी
इंटेक्स एक्वा 3जी प्रो क्यू में 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस बैक कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। जबकि, इसके फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल कैमरा लगा है। यह फोन 1300 एमएएच की बैटरी से लैस है। इस फोन में दो सिम लगती है तथा 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी सपोर्ट करता है। इस फोन को शैंपेन, मेटल ग्रे और सफेद रंग के वेरियंट्स में उतारा गया।