18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटेक्स का 4जी एक्वा पॉवर इ4 स्मार्टफोन लांच, कीमत 3333

इंटेक्स अपने इस नए फोन को शुक्रवार से बिक्री के लिए जारी करेगी। कंपनी की वेबसाइट पर इसे रजिस्ट्रर किया जा सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pawan Kumar Rana

Nov 23, 2016

Intex Aqua Power E4 4g phone

Intex Aqua Power E4 4g phone

नई दिल्ली। 4जी इंटरनेट के ऑफर्स एक के बाद कंपनियां लांच कर रही हैं। ऐसे में मोबाइल यूजर्स सस्ते 4जी स्मार्टफोन की तलाश में हैं। यूजर्स की इस तलाश को इंटेक्स ने महसूस कर लिया है और लांच कर दिया है नया 4जी स्मार्टफोन। इंटेक्स एक्वा पॉवर इ4 नाम से लांच इस स्मार्टफोन की कीमत 3333 रुपए है।

इंटेक्स अपने इस नए फोन को शुक्रवार से बिक्री के लिए जारी करेगी। कंपनी की वेबसाइट पर इसे रजिस्ट्रर किया जा सकता है। ई- कामर्स साइट शॉप क्लूज पर भी इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। यहां पर बॉयर्स को 100 रुपए की छूट दी जाएगी। इस फोन में 4जी के अनुसार ही मैमारी फीचर्स सहित कई अपडेटेड फीचर्स पेश किए गए हैं।

इंटेक्स एक्वा पॉवर इ4 स्मार्टफोन के फीचर्स
- इनबिल्ट एसओएस फीचर इमरजेंसी कॉन्टेक्ट्स के लिए। इसके लिए आपको तीन सेकेण्ड तक वॉल्यूम अप और डाउन बटन को प्रेस करना होगा।
- एंड्रायॅड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम
- 8जीबी की इंटरनल मैमोरी।
- 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं मैमोरी को।
- 1गीगाहर्टज का क्वॉड कोर प्रोसेसर।
- 1 जीबी रैम
- 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा
- 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
- 1800 एमएएच की बैटरी
- डयूल सिम मोबाइल
- कलर- ग्रे

ये भी पढ़ें

image