दोनों ही स्मार्टफोन में डिस्प्ले का अंतर है। एक्वा रेज में 4.5 इंच का डिस्प्ले है वहीं एक्वा विंग में 4 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है। वहीं बैटरी के लिहाज से भी ये दोनों स्मार्टफोन अलग हैं। एक्वा रेज में 1800 एमएएच की बैटरी है और एक्वा विंग में 1500 एमएएच की बैटरी लगी है।