21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Intex ने बेहद सस्ती कीमत में उतारे दो 4G स्मार्टफोन

Intex Auqa रेंज में आए ये दोनों ही हेंडसेट 4G नेटवर्क पर काम करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Feb 28, 2016

Intex Aqua Raze and Aqua Wing

Intex Aqua Raze and Aqua Wing

नई दिल्ली। Intex ने बेहद सस्ती कीमत में अपने दो 4G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें Intex Aqua Raze और Intex Aqua Wing नाम से लॉन्च किया है। कंपनी ने इनकी कीमत क्रमश: 5199 और 4599 रूपए रखी है। इंटेक्स एक्वा रेज और एक्वा विंग की बिक्री शुरू हो गई है।

8 जीबी इंटरनल मेमोरी
ये दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेंगे और इनमें 1 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। एक्वा रेज और एक्वा विंग फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है साथ ही इनमें 1 जीबी की रैम दी गई हैं।


दमदार बैटरी
दोनों ही स्मार्टफोन में डिस्प्ले का अंतर है। एक्वा रेज में 4.5 इंच का डिस्प्ले है वहीं एक्वा विंग में 4 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है। वहीं बैटरी के लिहाज से भी ये दोनों स्मार्टफोन अलग हैं। एक्वा रेज में 1800 एमएएच की बैटरी है और एक्वा विंग में 1500 एमएएच की बैटरी लगी है।

दोनों तरफ कैमरे
इंटनेक् एक्वा रेज 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

ये भी पढ़ें

image