इंटेक्स एक्वा स्टार 4जी की सबसे खास बात इसमें दिया गया आईडेटा फीचर है। यह फीचर इस फोन में यूज किए जाने वाले फोटो, वेब पेजेज, एप्स से होने वाली स्ट्रीमिंग जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, गाना आदि में खर्च होने वाले इंटरनेट की खपत आधी कर देगा। यानी यह स्मार्टफोन आपके सामान्य तौर पर खर्च होने वाले इंटरनेट का 50 फीसदी डेटा बचा लेगा।