16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपका 50 फीसदी इंटरनेट डेटा बचाएगा ये नया इंटेक्स स्मार्टफोन

इंटेक्स ने इस 4जी स्मार्टफोन को आईडेटा सेवर फीचर के साथ उतारा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 19, 2015

Intex Aqua Star 4g

Intex Aqua Star 4g

नई दिल्ली। मोबाइल फोन्स बनाने वाली कंपनी इंटेक्स सस्ती कीमत में शानदार फीचर्स वाला 4जी हैंडसेट लेकर आई है। कंपनी ने इसे इंटेक्स एक्वा स्टार 4जी नाम से पेश किया है। इस फोन की कीमत 6499 रूपए रखी गई है।

बचाएगा 50 फीसदी इंटरनेट डेटा
इंटेक्स एक्वा स्टार 4जी की सबसे खास बात इसमें दिया गया आईडेटा फीचर है। यह फीचर इस फोन में यूज किए जाने वाले फोटो, वेब पेजेज, एप्स से होने वाली स्ट्रीमिंग जैसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, गाना आदि में खर्च होने वाले इंटरनेट की खपत आधी कर देगा। यानी यह स्मार्टफोन आपके सामान्य तौर पर खर्च होने वाले इंटरनेट का 50 फीसदी डेटा बचा लेगा।

ऐसे बचाएगा इंटरनेट डेटा
आईडेटा सेवर के अलावा इंटेक्स एक्वा स्टार 4जी में ऑपेरा मैक्स ब्राउजर दिया गया है। यह ब्राउजर एप्स, वीडियो, वेब पेजेज तथा लाइव स्ट्रीमिंग को कंजप्शन करके दिखाता है जिससे इंटरनेट डेटा की बचत होती है।


इंटेक्स एक्वा स्टार 4जी के खास फीचर्स
- 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन
- 1 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर
- 1जीबी रैम
- 8जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 32 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट
- 8 एमपी मैन कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ और 2 एमपी फ्रंट कैमरा
- 2000 एमएएच बैटरी
- 3जी, 4जी, जीपीआरएस/ईडीजीइ्र, वाई-फाई, माइक्रोयूएसबी, ब्लूटुथ कनेक्टिविटभ्ी ऑप्शंस
- ब्लैक, ग्रे और व्हाइट कलर

ये भी पढ़ें

image