
Intex Aqua V5
नई
दिल्ली। इंटेक्स ने अफोर्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में धावा बोलते हुए एक और सस्ता
हेंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे इंटेक्स एक्वा वी5 नाम से उतारा है। इस फोन को
2825 रूपए की कीमत में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ओएस
पर काम करता है। इसे ब्लैक, ग्रे और व्हाइट इन तीन रंगों की च्वॉइस में उतारा गया
है।
3जी स्मार्टफोन
इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात सस्ती कीमत के बावजूद
इसमें 3जी तकनीक होना है। इसके अलावा यह ब्लूटुथ,वाई-फाई और माइक्रोयूएसबी जैसे
कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आया है। इस फोन में दो सिम लगती है।
दोनों तरफ
कैमरे
Intex Aqua V5 की एक और खास बात ये है कि सस्ता होने के बावजूद इसमें
आगे और पीछे दोनों तरफ कैमरे दिए गए हैं। इसमें पीछे की तरफ 2 एमपी कैमरा एलईडी
फ्लैश के साथ तथा आगे की तरफ वीजीए कैमरा दिया गया है।
प्रदर्शन में भी
शानदार
इंटेक्स के इस नए हेंडसेट में 3.5 इंच की एचवीजीए टीएफटी डिस्पले
स्क्रीन, 1 गीगाहर्त्ज प्रोसेसर, 256 एमबी रैम तथा 512 एमबी इंटरनल मेमोरी दिए गए
हैं। इसमें 32 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगता है। कंपनी ने इस फोन में 1100 एमएएच की
बैटरी दी है।
Published on:
01 Sept 2015 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
