नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स के एंट्री लेवल सेगमेंट में इंटेक्स ने नया एंड्रॉयड हैंडसेट पेश किया है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन को इंटेक्स क्लाउड चैंप नाम से पेश किया गया है। कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट पर 3999 रूपए कीमत में लिस्ट किया है।
इंटेक्स क्लाउड चैंप में 1 गीगाहर्त्ज का ड्यूलकोर मीडियाटेक एमटी6572एक्स प्रोसेसर लगा है। इसमें 512 एमबी रैम है। यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ओएस पर काम करता है। इसमें 4.5 इंच का एफडब्लूवीजीए टीएफटी डिस्पले स्क्रीन दी गई है।
इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल है। इंटरनल इसमें 4जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इंटेक्स क्लाउड चैंप में कनेक्टिविटी के तौर पर 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस दिया गया है। यहय 1700 एमएएच की बैटरी से लैस है। कंपनी का दावा है कि इससे 298 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम और 7 घंटों का टॉक टाइम मिलता है।