नई दिल्ली। Intex Eco E102 मोबाइल फोन पर इस समय जबरदस्त डिस्काउंट चल रहा है। कंपनी ने इस फोन को 990 रूपए की कीमत में उतारा था, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल आस्कमीबाजार पर अभी इसकी डीलर प्राइस पर भी बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा यह फोन इसी कीमत के साथ अमेजन पर उपलब्ध है।