
स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स बनाने वाली भारतीय कंपनी इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने सेल्फी लवर्स के लिए शानदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसको Intex Elyt Dual मॉडल नेम से बेहद प्रतिस्पर्धात्क कीमत में उतारा है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिया गया ड्यूल कैमरा सेटअप है जो सेल्फी लवर्स को काफी पसंद आने वाला है। कंपनी ने इस हैंडसेट को मात्र 6,999 रुपए की कीमत में उतारा है। इंटेक्स का यह फोन कैमरे और परफॉर्मेंश के मामले में शाओमी के Redmi Y1 और Karbonn के K9 स्मार्ट सेल्फी फोन को टक्कर देने वाला है।

इंटेक्स टेक्नॉलजीज के प्रोडक्ट हेड (मोबाइल्स) इशिता बंसल ने कहा है कि Elyt Dual भारतीय यूजर्स के लिए 7,000 रुपए से कम की रेंज में सबसे बढ़िया ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन है। इंटेक्स टेक्नॉलजीज की निदेशक निधि मार्कंडे का कहना है कि एलिट ड्यूल ने मार्केट में नई 7,000 रुपए से कम की रेंज का ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन मार्केट बनाया है।

इसमें में 5-इंच का आईपीएस डिसप्ले 2.5 डी कर्व्ड ग्लास के साथ दिया गया है। इसमें 8-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा है। वहीं, पीछे की तरफ एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश के साथ दिया गया है। इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बिक्री के लिए जारी किया गया है। इसके साथ 2जीबी रैम और 16जीबी रोम है, जिसे 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस डिवाइस में 2,400 एमएएच की बैटरी लगी है और यह एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर और 32 बिट का क्वॉडकोर स्प्रेडट्रम 9850 प्रोसेसर है।

इस स्मार्टफोन में ‘स्पाई कैम’ नामक एक खास फीचर दिया गया है जो यूजर्स को चुपके से तस्वीरें लेने और बिना किसी के जानकारी में आए सीधे गैलरी में सेव करने की सुविधा देता है। यह एक 4जी स्मार्टफोन है।