scriptयहां देखें Live: iPhone 11 सीरीज आज होगा लॉन्च, 13 सितंबर से शुरू होगी प्री-बुकिंग | iPhone 11 series launch today price specifications | Patrika News

यहां देखें Live: iPhone 11 सीरीज आज होगा लॉन्च, 13 सितंबर से शुरू होगी प्री-बुकिंग

locationनई दिल्लीPublished: Sep 10, 2019 10:32:19 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Apple का आज एनुअल आईफोन इवेंट
Youtube पर लाइव देख सकते हैं iPhone 11 की लॉन्चिंग

iphone 11 pro
नई दिल्ली: Apple का आज एनुअल आईफोन इवेंट होने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने Youtube पेज पर इनविटेशन पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि ‘क्यूपर्टिनो 10 सितंबर को सुबह 10 बजे स्टीव जॉब्स थिअटर में होने वाले ऐपल के स्पेशल इवेंट का हिस्सा बने। बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब आईफोन मेकर अपने इवेंट को यूट्यूब पर लाइव ब्रॉडकास्ट करने जा रहा है। इस इवेंट में कंपनी iPhone 11 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। साथ ही इस इवेंट के दौरान iPhone XS, iPhone XS Max और iPhone XR का अपग्रेड वर्जन भी पेश किया जा सकता है। आईफोन 11 सीरीज प्री-बुकिंग 13 सितंबर से शुरू होगी। वहीं बिक्री के लिए तीनों आईफोन 20 सितंबर से उपलब्ध होंगे।

लॉन्चिंग से पहले फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए, जिसमें कहा जा रहा है कि iPhone 11 में 6.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होगा, जिसका रिजॉल्यूशन 828 x 1,792 पिक्सल है। इसके अलावा फोन में Apple के इन-हाउस ए13 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 4 जीबी रैम दिया जाएगा। हालांकि फोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें 64GB, 256GB और 512GB स्टोरेज शामिल है। फोन को पर्पल और ग्रीन में उतारा जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल और रियर में डुअल 12 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जाएगा। पावर के लिए 3,110 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है और iPhone 11 की शुरुआती कीमत 749 डॉलर (लगभग 54,000 रुपये) हो सकती है।

यह भी पढ़ें-

iPhone 11 Pro में 5.8 इंच का ओलेड डिस्प्ले हो सकता है जिसका रिजॉल्यूशन (1125 x 2436) पिक्सल है। वहीं iPhone 11 Pro Max में 6.5 इंच का ओलेड डिस्प्ले है और इसका रिजॉल्यूशन (1242 x 2688) पिक्सल है। इन दोनों आईफोन में ए13 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इन दोनों फोन में 6GB रैम दिया जा सकता है और साथ में 64GB, 256GB और 512GB स्टोरेज जाएगा। दोनों ही फोन में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और रियर में 12 मेगापिक्सल के सेंसर कैमरा दिया जाएगा। पावर के लिए आईफोन 11 प्रो में 3,190 एमएएच की बैटरी और आईफोन 11 प्रो मैक्स में 3,500 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। दोनों ही फोन रिवर्स वायरलेस चार्जिंग और वी-फाई 6 सपोर्ट के साथ होंगे। iPhone 11 Pro Price की शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 72,000 रुपये) है और iPhone 11 Pro Max Price की शुरुआती कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 79,000 रुपये) हो सकती है। तीनों ही Apple iPhone 2019 यूएसबी-टाइप सी पोर्ट से लैस होंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो