
iPhone 12 Series Price, Images, Specifications Leaked
नई दिल्ली। Apple iPhone 12 Series को जल्द करने करनी की तैयार है। इससे पहले फोन से जुड़े कई फीचर्स का खुलासा किया है। इस बीच iPhone 12 सीरीज के मॉडल्स व कीमत की जानकारी मिली है। इसमें iPhone 12 व iPhone 12 Pro और iPhone 12 Max व iPhone 12 Pro Max शामिल है। माना जा रहा है कि iPhone 12 सीरीज के साथ कंपनी वायरलेस हेडफोन्स AirPods Studio भी पेश कर सकती है, जिसकी कीमत करीब $349 ( 26,000 रुपये) होगी।
iPhone 12
लीक रिपोर्च के मुताबिक, iPhone 12 में 5.4 इंच के OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले हो सकता है। इसमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज व 256GB स्टोरेज ऑप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा फोन में A14 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया जाएगा और ये 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। फोन के 128GB वेरिएंट की कीमत $649 (लगभग 49,200 रुपये) और 256GB की कीमत करीब $749 ( 56,800 रुपये) हो सकती है।
iPhone 12 Pro
इसमें 6.1 इंच का Samsung OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले होगा और फोन में A14 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज ऑप्शन होगा। इन तीनों स्टोरेज की कीमत क्रमश- $999 (लगभग 75,700 रुपये), $1,099 (लगभग 83,300 रुपये) और $1,299 (लगभग 98,500 रुपये) रखी जा सकती है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। फिलहाल मेगापिक्सल का खुलासा नहीं हुआ है।
iPhone 12 Max
इसमें 6.1 इंच का OLED सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन को 128GB स्टोरेज में उतारा जाएगा। इस वेरिएंट की कीमत $749 (लगभग 56,800 रुपये) होगी। वहीं, फोन के टॉप मॉडल को $849 (लगभग 64,400 रुपये) में पेश कियी जाएगा।
iPhone 12 Pro Max
इस फोन में iPhone 12 Pro वाले ही फीचर्स मिलेंगे। हालांकि इसका डिस्प्ले 6.7 इंच का होगा। इसमें भी 6 जीबी रैम के साथ 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज दिया जाएगा। इन तीनों की कीमत $1,099 (लगभग 83,800 रुपये), $1,199 (लगभग 90,900 रुपये) और $1,399 (लगभग 1,06,000 रुपये) रखी जा सकती है।
Published on:
14 May 2020 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
