13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

iPhone के हैक होने का खतरा अन्य फोन की तुलना में 167 गुना ज्यादा

iPhone के हैक होने का खतरा 167 गुना अधिक LG, Nokia और Sony जैसे फोन में हैकर्स की दिलचस्पी कम

less than 1 minute read
Google source verification
iPhone owners 167 times more at risk of being hacked

iPhone owners 167 times more at risk of being hacked

नई दिल्ली: अक्सर देखा जाता है कि तीसरी पार्टी के जरिए स्मार्टफोन को हैक किया जाने का अंदेशा ज्यादा रहता है, ऐसे में ब्रिटेन के एक शोध में ये खुलासा किया गया है कि अन्य मोबाइल ब्रांडों की तुलना में आईफोन ( iPhone ) के हैक होने का खतरा 167 गुना अधिक है। ब्रिटेन स्थित फोन से संबंधिक मामलों को देखने वाली कंपनी केस 24 डॉट कॉम के टेक एक्सपर्ट (प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ) ने ये आंकड़े मासिक गूगस सर्च के विश्लेषण से एकत्र किए हैं, जिसमें देखा गया कि कितने ब्रिटिश नागरिक विभिन्न ऐप या स्मार्टफोन ब्रांड को हैक करने के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं।

ब्रिटेन में आईफोन के लिए किए गए सर्च की संख्या 10,040 थी, जो कि सैमसंग से अधिक है, वहीं सैमसंग को लेकर 700 सर्च किए गए हैं। गुड टू नो डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, एलजी (LG), नोकिया (Nokia) और सोनी (Sony) जैसे फोन में हैकर्स की दिलचस्पी कम थी, क्रमश: सभी ब्रांडों को लेकर मासिक तौर पर 100 से भी कम सर्च किए गए हैं। मात्र 50 सर्च के साथ सोनी सबसे निचले पायदान पर है।

इसके साथ ही शोध के दौरान विशेषज्ञों को एक और बात पता चली कि 12310 ब्रिटिश लोग यह जानना चाहते हैं कि किसी अन्य के इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे हैक किया जाता है। इस स्थान पर स्नैपचैट दूसरे और Whatsapp तीसरे पायदान पर है। वहीं वे ऐप्स जिन्हें हैक का खतरा सबसे कम है उसमें Facebook (1120) , Amazon (1070) और नेटफ्लिक्स (750) शामिल हैं। इसके अलावा शोध में बताया गया है कि आपके Netflix अकाउंट से 16 गुना अधिक खतरा आपके इंस्टाग्राम के हैक होने का होता है।