17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एंड्रॉइड का फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है सेफ, हैक हो सकता है आपका फोन

हैकर्स आपके फिंगरप्रिंट्स चुरा कर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं या क्रिमिनल रिकॉर्ड्स में भी कर सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Aug 07, 2015

Fingerprint sensor

Fingerprint sensor

नई दिल्ली। इन दिनों ज्यादातर
एंड्रॉइड स्मार्टफोंस में यूजर ऑथेंटिकेशन और पेमेंट फीचर के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर
आ रहा है। हाल ही फायर आई रिसर्चर्स ताओ वी और युलॉन्ग झैंग की ओर से पेश की गई
ताजा रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉइड फोंस से आसानी से फिंगरप्रिंट्स चुराए
जा सकते हैं। झैंग ने बताया कि "फिंगरप्रिंट सेंसर स्पाइंग अटैक" तरीके से हैकर्स
बड़े पैमाने पर फिंगरप्रिंट्स चुरा सकते हैं।


रिसर्चर्स का कहना है कि
एंड्रॉइड के मुकाबले एपल आईफोन इस मामले में थोड़ा सुरक्षित है। बेशक हैकर्स आईफोन
के टच आईडी सेंसर को रीड कर सकते हैं, लेकिन वे फिंगरप्रिंट डेटा को चुरा नहीं
सकते।


रिसर्चर्स ने हैकर्स के अटैक मैथड को एचटीसी वन मैक्स और सैमसंग गैलेक्सी एस5
पर अपनाया क्योंकि यह डिवाइस मेकर्स फिंगरप्रिंट सेंसर को पूरी तरह लॉक नहीं
करते।


अटैकर्स आपके फिंगरप्रिंट्स चुरा कर इमिग्रेशन, हैल्थ रिकॉर्ड और
क्रिमिनल रिकॉर्ड्स जैसी जगहों पर इसका गलत उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image