18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 मई को iPhone SE 2020 की भारत में Flipkart पर पहली सेल, जानें ऑफर्स

20 मई को iPhone SE 2020 की Sale Flipkart से खरीद सकते हैं iPhone SE 2 HDFC बैंक से मिलेगा 3,600 रुपये का डिस्काउंट

2 min read
Google source verification
iPhone SE 2 2020 Sale on Flipkart on May 20 with Discount Offer

iPhone SE 2 2020 Sale on Flipkart on May 20 with Discount Offer

नई दिल्ली। Apple iPhone SE 2020 को भारत में 20 मई से बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। ग्राहक इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकते हैं। iPhone SE 2 Sale Offer की बात करें तो HDFC बैंक से पेमेंट करने पर 3,600 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ( iPhone SE 2 HDFC Offer ) मिलेगा। यानी 38,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। बता दें कि फोन की सेल सिर्फ ग्रीन व ऑरेंज जोन ही होगी।

iPhone SE 2 Price in India

कंपनी ने iPhone SE 2020 के 64जीबी स्टोरेज को 42,500 रुपये में पेश किया है। वहीं 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47,800 है और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 58,300 रुपये रखी गयी है। डिस्काउंट के बाद तीनों वेरिएंट को क्रमश- 38,900 रुपये, 44,200 रुपये और 54,700 रुपये में खरीद सकते हैं।

iPhone SE 2 Specifications

iPhone SE 2020 में 4.7 इंच की रेटिना HD डिस्प्ले है, जो टच आईडी फीचर के साथ है। इसमें लेटेस्ट A13 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है।फोन व्हाइट, ब्लैक और रेड कलर में बेचा जाएगा। iPhone SE 2020 में ग्राहक दो सिम का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें एक सिम और दूसरा ई-सिम होगा।

Redmi Note 9 Pro भारत में सेल के लिए उपलब्ध, 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर

iPhone SE 2020 का कैमरा

iPhone SE 2020 में फोटोग्राफी के लिए रियर और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है और फोन iOS 13 पर रन करता है। इसमें 3GB रैम मौजूद है। पावर के लिए 1,960 mAh की बैटरी दी गयी है, जो वायरलेस चार्जिंग और Qi सर्टिफाइट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।

iPhone SE Other Offers

iPhone SE (2020) में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ax, NFC, Bluetooth v5.0 और GPS/ A-GPS दिया गया है। इसमें 3.5mm का ऑडियो पोर्ट भी है। फोन की लंबाई चौड़ाई 138.4x67.3x7.3mm है और पूरा वजह 148 ग्राम का है। फोन IP67 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ है यानी 1 मीटर पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।