14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

iPhone के लिए नहीं चार्जर की जरूरत, बस रौशनी के सहारे करें फोन चार्ज

iPhone X के लिए एक कवर तैयार किया गया है, जिसकी कीमत 4,590 अमेरिकी डॉलर (करीब 3,12,051 रुपए) है।

2 min read
Google source verification
iphone

iPhone X के लिए एक कवर तैयार किया गया है, जिसकी कीमत 4,590 अमेरिकी डॉलर (करीब 3,12,051 रुपए) है। इसमें चार्जिंग के लिए सोलर बैटरी दी गई है, जो फोन को रोशनी के सहारे चार्ज करती है। हालांकि इसके लिए फोन को धूप में रखने की जरूरत नहीं है ।

iphone

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन को रूस की फोन एसेसरीज निर्माता कंपनी कैवियर ने बनाया है और इसका नाम iPhone X टेस्ला दिया गया है।

iphone

इस कवर को काले रंग में पेश किया गया है जो देखने में बेहद खूबसूरत है और बैक पैनल पर कैमरे के साथ गोल्डन फिनिशिंग दी गई है।

iphone

हर iPhone X के साथ ये कवर अटैच नहीं हो सकता है, लेकिन इसे जब खरीदने जाएंगे तो यह आईफोन एक्स के साथ अटैच होकर मिलेगा।