scriptiQoo 3 5G स्मार्टफोन आज दोपहर 12:30 बजे भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स | iQoo 3 5G Launch Today in India Specifications Price Details | Patrika News
मोबाइल

iQoo 3 5G स्मार्टफोन आज दोपहर 12:30 बजे भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

आज 5G स्मार्टफोन IQOO 3 होगा लॉन्च
लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल
45,000 रुपये के अंदर होगी 5G स्मार्टफोन की कीमत

नई दिल्लीFeb 25, 2020 / 09:55 am

Pratima Tripathi

iQoo 3 5G Launch Today in India Specifications Price Details

iQoo 3 5G Launch Today in India

नई दिल्ली: वीवो के सब-ब्रैंड IQOO भारत में आज अपना पहला 5G स्मार्टफोन IQOO 3 लॉन्च करने जा रहा है। इससे पहले IQOO 3 5G की कीमत सामने आयी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, IQOO अपने 5G स्मार्टफोन को 45,000 रुपये के अंदर लॉन्च कर सकती है। वहीं 4G वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये के अंदर रहने की उम्मीद जताई जा रही है। फोन की लॉन्चिंग से पहले ई-कॉमर्स साइट कुछ जानकारी लीक हुई है, जिससे पता चलता है कि कंपनी IQOO 3 में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल करेगी।

IQOO 3 5G स्पेसिफिकेशन्स

लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच का AMOLED पैनल डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल्स होगा। फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा इंन डिस्प्ले के अपर राइट कॉर्नर में होगा जो 16 मेगापिक्सल का हो सकता है। पावर के लिए 4,410mah की दमदार बैटरी फोन में दी जाएगी जो 55W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन में 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

IQOO 3 5G स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। बता दें कि हाल ही में iQoo 3 स्मार्टफोन Antutu बेंचमार्क पर स्पॉट हुआ था, जिससे इसकी परफॉर्मेंस का पता चला था। Antutu में iQOO 3 5G को 5,75,883 का स्कोर मिला है, वहीं इसका CPU सबस्कोर 1,84,003 रहा है। ITHome के मुताबिक GPU टेस्ट में इसे 2,24,871 का स्कोर मिला है, जबकि MEM टेस्ट में इसे 1,07,315 का स्कोर मिला है। इसका UX स्कोर 81,394 मिला है।

बता दें कि कल यानी 24 फरवरी को Realme X50 Pro 5G हैंडसेट को भारत में पेश किया गया है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ग्राहक फोन को Rust Red और Green कलर में खरीद सकते हैं। भारत में फोन की शुरुआती कीमत 37, 999 रुपये रखी गयी है और इसमें तीन अलग-अलग रैम वेरिएंट दिए गए हैं, जिसमें 6GB, 8GB और 12GB रैम वेरिएंट शामिल हैं।

Home / Gadgets / Mobile / iQoo 3 5G स्मार्टफोन आज दोपहर 12:30 बजे भारत में होगा लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो