8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईटेल मोबाइल का कारोबार 217 फीसदी बढ़ा

वित्त वर्ष 2016-17 में भारतीय बाजार में नौ फीसदी हिस्सेदारी के साथ चीन की ट्रांसन होल्डिंग्स की आईटेल मोबाइल ने 217 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Feb 17, 2018

itel mobile

वित्त वर्ष 2016-17 में भारतीय बाजार में नौ फीसदी हिस्सेदारी के साथ चीन की ट्रांसन होल्डिंग्स की आईटेल मोबाइल ने 217 फीसदी की वृद्धि दर हासिल की है। आईटेल मोबाइल ने भारतीय बाजार में 2016 के अप्रैल में कदम रखा था।

ट्रांसन इंडिया के प्रबंध निदेशक मार्को मा ने एक बयान में कहा, भारतीय बाजार में आईटेल मोबाइल की लगातार जारी सफलता का मुख्य कारण कंपनी की गतिशील विस्तार रणनीति है, जो प्रासंगिक समाधानों के माध्यम से मौजूदा बाजार की आवश्यकताओं को पूरा करने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा,हम फीचर से भरपूर 4जी सक्षम स्मार्टफोन्स, विभिन्न सेवाओं के साथ ही मजबूत बिक्री बाद अनुभव प्रदान करने पर जोर दे रहे हैं।

साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) की नवीनतम रपट में कहा गया है कि 2017 में बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद इंटेल मोबाइल उन चुनिंदा मोबाइल ब्रांड्स में शामिल है, जिसमें मजबूत तेजी दर्ज की गई। ट्रांसन होल्डिंग्स के देश भर में 92,000 खुदरा दुकानें और 1,000 चैनल पार्टनर हैं।

रिलायंस जिओ साल 2018 का सबसे बड़ा लॉन्च करने जा रही है। यह कंपनी अपनी Jio Fiber ब्रॉडबैंड सर्विस इस क्वार्टर के अंत तक लॉन्च करने जा रही है। खबर है की रिलायंस जिओ मार्च के अंत तक बाजार में ब्रॉडबैंड सर्विस लॉन्च कर यह बड़ा धमाका करेगी।

गौरतलब है की रिलायंस जिओ अपनी खास प्राइसिंग मॉडल के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने सितंबर 2016 सितंबर में अपनी रिलायंस जिओ टेलीकॉम सर्विस शुरु की थी। उस समय इस कंपनी ने इस सर्विस की लॉन्चिंग के साथ ही टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था। जिओ ने 6 महीने तक अपने यूजर्स को फ्री डेटा और वॉयस कॉलिंग दी थी। इसके बाद भी कंपनी ने बाकी टेलीकॉम कंपनियों को सस्ते दर पर डेटा देने को मजबूर कर दिया था।

रिलायंस जिओ अब ऐसा ही तहलका ब्रॉडबैंड की दुनिया में भी करने जा रही है। उम्मीद है कि कंपनी ब्रॉडबैंड के लिए अपनी खास रणनीति का इस्तेमाल करेगी। ब्रॉडबैंड डेटा सस्ता होगा और ऐसे में इस क्षेत्र में बाकी कंपनियां भी डेटा सस्ता कर सकती हैं।