
1,299 रुपए में iVoomi V5 स्मार्टफोन लॉन्च, मिल रहा बंपर ऑफर
नई दिल्ली: हॉन्ग-कॉन्ग की कंपनी iVoomi ने अपना नए स्मार्टफोन ivoomi v5 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत मात्र 3,499 रुपए हैं और यह ग्राहकों के लिए ब्लैक और गोल्ड कलर में उतारा जा रहा है। इसे ग्राहक स्नैपडील से खरीद सकते है । इसके साथ लॉन्चिंग ऑफर भी दिया जा रहा है।
ऑफर्स AXIS और HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए अगर फोन को खरीदने के दौरान भुगतान करते हैं तो 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा JIO सब्सक्राइबर्स ये फोन खरीदते हैं तो उन्हें जियो फुटबॉल ऑफर के तहत 30 जून के पहले 198 रुपये या 299 रुपये के प्रीपेड पैक रिचार्ज पर 2,200 रुपएका कैशबैक मिलेगा, जो वाउचर्स के तौर पर मिलेगा।
फीचर की बात करें तो iVoomi V5 में 5-इंच FWVGA (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है और यह एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इस फोन में 1GB रैम के साथ क्वॉड-कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर दिया गया है और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। जरूरत पड़ने पर एसडीकार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन 4G VoLTE, FM रेडियो, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है। पवार के लिए स्मार्टफोन में 2800mAh की बैटरी दी गयी है।
इससे पहले कंपनी ने iVoomi i1 को 5,999 रुपए और iVoomi i1s को 7,499 रुपए की कीमत में उतारा है। अगर इन दोनों के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रैम व स्टोरेज को छोड़कर दोनों में कोई और फर्क नहीं है। iVoomi i1 को 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज जबकि iVoomi i1s को 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।
Published on:
08 Jun 2018 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
