13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio ने महज 1299 रुपए में शानदार फीचर्स के साथ पेश किया Jio भारत B1 4G फोन

जियो ने अपनी जियो भारत सीरीज के तहत एक नया 4जी फोन जियो भारत बी1 पेश किया है। यह फोन बाजार में मौजूदा JioBharat V2 और K1 Karbonn मॉडल का अपग्रेड वर्जन है। जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 1299 रुपए है।

less than 1 minute read
Google source verification
JioBharat B1 4G Phone Introduced

JioBharat B1 4G Phone Introduced

JioBharat B1 4G Phone Introduced : जियो ने अपनी जियो भारत सीरीज के तहत एक नया 4जी फोन जियो भारत बी1 पेश किया है। यह फोन बाजार में मौजूदा JioBharat V2 और K1 Karbonn मॉडल का अपग्रेड वर्जन है। जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 1299 रुपए है। यह 2.4 इंच स्क्रीन और 2000 एमएएच बैटरी वाला एक बजट-अनुकूल 4जी फोन है। पिछले संस्क रण की तुलना में मामूली इसमें मामूली सुधार किए गए हैं, स्क्रीन और बैटरी क्षमता में कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं।

फोन में एक कैमरा है, लेकिन कैमरा स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया गया है। फोन मूवी, वीडियो और स्पोट्र्स हाइलाइट्स का आनंद लेने के लिए पहले से इंस्टॉल किए गए Jio Apps के साथ आता है। यह 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है और UPI भुगतान के लिए JioPay ऐप दिया गया है। इसमें सिर्फ जियो सिम कार्ड को ही इस्तेमाल किया जा सकता है। दूसरी कंपनी के सिम काम नहीं करेंगे। जुलाई में, रिलायंस जियो ने अपने 'जियो भारत' फोन प्लेटफॉर्म का अनावरण किया था।