script

Jio Fiber ने 6 नए डेटा वाउचर्स किए लॉन्च, मिलेगा 2,000GB डेटा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 19, 2019 02:29:00 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Jio Fiber के 6 नए डेटा वाउचर्स लॉन्च
ये प्लान्स जियो की वेबसाइट और MyJio App पर उपलब्ध

Jio Fiber Launched 6 New Data Plan

Jio Fiber 6 New Data Plan

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने Jio Fiber यूजर्स के लिए 6 नए डाटा वाउचर उपलब्ध किए है, जिसकी शुरूआती कीमत 101 रुपये है। इस वाउचर की मदद से सब्सक्राइबर्स डेटा बढ़ा सकते हैं। नए डेटा वाउचर्स को जियो फाइबर का पेड प्लान इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए लाइव किया गया है और ये प्लान्स जियो की वेबसाइट और मायजियो ऐप पर उपलब्ध हैं।

Jio Fiber के इन प्लान्स की कीमत 101 रुपये, 251 रुपये, 501 रुपये, 1001 रुपये, 2001 रुपये और 4001 रुपये रखी गयी है। सबसे पहले बात करते हैं 101 रुपये वाले डेटा वाउचर की तो इसमें 20जीबी डेटा, 251 रुपये वाले डेटा वाउचर में 55 जीबी डेटा और 501 रुपये वाले डेटा वाउचर में 125जीबी डेटा मिलेगा। वहीं1,001 रुपये वाले प्लान में 275जीबी डेटा, 2,001 रुपये वाले वाउचर में 650जीबी डेटा और 4,001 रुपये वाले वाउचर में 2,000जीबी डेटा मिलेगा। बता दें कि इन वाउचर से आपके प्लान की वैधता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। दरअसल इन प्लांस को उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है जिनका डाटा जल्दी खत्म हो जाता है।

इससे पहले Jio Fiber ग्राहकों के लिए 199 रुपये और 351 रुपये वाला प्रीपेड वाउचर पेश किया था। Jio Fiber के 351 रुपये वाले प्लान में 10 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 50 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। ये प्लान FTTX Monthly Plan-PV – 351 के नाम से उपलब्ध होगा, जो टैक्स बाद 414.18 रुपये का हो जाएगा। वहीं 199 रुपये वाले जियो फाइबर प्रीपेड प्लान ग्राहकों को 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा एक्सेस मिलेगा। हालांकि इसकी वैधता 7 दिनों की है। इस प्लान को FTTX Weekly Plan-PV – 199 नाम से लिस्ट किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो