
relaince jio offers
नई दिल्ली। जियो (JIO) हर बार की तरह इस बार भी अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए एक अच्छा ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर के तहत कोई नया ग्राहक postpaid SIM ले रहा है, तो इसके लिए उन्हें अब उसे सिक्योरिटी मनी नहीं देनी पड़ेगी।
रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने यह ऑफर्स ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने के लिए किया है। इसलिए कंपनी ने Postpaid कनेक्शन में बड़ी छूट देने का ऐलान किया है। कंपनी ने जियो पोस्ट पेड सेवा (Jio post paid service) के लिए सिक्यॉरिटी मनी जीरो कर दी है. अब आप बिना कोई सिक्यॉरिटी अमाउंट दिए ही रिलायंस जियो के पोस्ट पेड कस्टमर बन सकते हैं।
जियो ने 399 रुपये का पोस्टपेड प्लान शुरू किया है. जिसमें यूजर्स को 75 जीबी डेटा मिलता है साथ में अनलिमिटेड SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड Voice call भी फ्री है। यही नहीं आपको OTT subscription की सदस्यता भी मिल रही है। इनमें Amazon prime की मेंबरशीप, Hotstar डिज्नी प्लस और Netflix की सर्विस मुफ्त मिलती है. 200 GB डेटा अनलिमिटेड वैलिडिटी तक भी उपलब्ध है।
Updated on:
10 Oct 2020 03:44 pm
Published on:
10 Oct 2020 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
