24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jio के दो सबसे सस्ते प्लान बंद, अब 75 रुपये की शुरू कीमत में मिलेगा पैक

Jio ने 49 रुपये और 69 रुपये वाल प्लान किया बंद जियो फोन यूजर्स के पास सबसे सस्ता प्लान 75 रुपये वाला है

2 min read
Google source verification

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने एक बार फिर यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। जियो ने 49 रुपये और 69 रुपये वाले प्लान को बंद कर दिया है। इन दोनों प्लान को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। जियो के 49 रुपये वाले प्लान की वैधता 14 दिनों की है और इसमें दो जीबी डाटा के साथ जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता था। वहीं 69 रुपये वाले प्लान की वैधता 14 दिनों की है और इसके साथ 7 जीबी डेटा मिलता था।

इन दोनों प्लान के बंद होने के बाद जियो फोन यूजर्स के पास सबसे सस्ता प्लान 75 रुपये का है। इसमें 3 जीबी डेटा मिलेगा, जिसमें रोज 500 एमबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसमें जियो के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और दूसरे नेटवर्क पर 500 मिनट्स मिलेंगे। इस प्लान में 50 एसएमएस और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Netflix का धमाकेदार ऑफर, यूजर्स को 83 साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री

Jio 185 Data Plan

अगर आपके पास JioPhone है तो उसे रीचार्ज करवा करके इंटरनेट का मजा ले सकते हैं। JioPhone यूजर्स के लिए Reliance Jio ने कुछ प्लान्स पेश किए हैं। इसमें एक प्लान 185 रुपये वाला है जिसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में हर दिन 2 जीबी डेटा का लाभ दिया जाता है यानी पूरी वैधता के दौरान कुल 56 जीबी डेटा मिलता है। इतना ही नहीं, 185 रुपये वाले रीचार्ज में JioPhone यूजर्स को जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग और नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट्स मिलता है। साथ ही 100 एसएमएस का भी फायदा हर दिन दिया जात है। वही जियो ऐप्स का कॉम्प्लीमंट्री सब्सक्रिप्शन भी फ्री में मिलेगा।

Netflix का धमाकेदार ऑफर, यूजर्स को 83 साल का सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री

इसके अलावा जियो फोन यूजर्स 125 रुपये और 155 रुपये वाला प्लान भी रीचार्ज करवा सकते हैं। Jio 125 रुपये और 155 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड जियो टू जियो व लैंडलाइन फ्री कॉलिंग, गैर-जियो नंबर पर 500 कॉल और 300 एसएमएस मिलेगा। हालांकि दोनों प्लान में डेटा अलग-अलग मिलेगा। 125 रुपये वाले प्लान में 14 जीबी डाटा और 155 वाले प्लान में 28 जीबी डाटा मिलेगा।