scriptJioPhone 2 की कल फ्लैश सेल, 300 रुपये का मिलेगा कैशबैक | JioPhone 2 next sale on 29 nov | Patrika News

JioPhone 2 की कल फ्लैश सेल, 300 रुपये का मिलेगा कैशबैक

locationनई दिल्लीPublished: Nov 28, 2018 01:07:18 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

रिलायंस JioPhone 2 को एक बार फिर फ्लैश सेल में लगाया जाएगा। इस फीचर फोन को 29 नवंबर यानी कल दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं।

jiophone2

JioPhone 2 की कल फ्लैश सेल, 300 रुपये का मिलेगा कैशबैक

नई दिल्ली: रिलायंस JioPhone 2 को एक बार फिर फ्लैश सेल में लगाया जाएगा, जो लोग अभी तक इसे खरीदने से चुक गए हैं वो इस फीचर फोन को 29 नवंबर यानी कल दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। यह जियो फोन का अपग्रेड वर्जन हैं। इस फीचर फोन को jio.com से खरीद सकतें हैं। इस फीचर फोन की कीमत 2,999 रुपये है, लेकिन आप इस फोन का भुगतान पेटीएम वालेट से करते हैं तो आपको 300 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ऐसे में आपको इस स्मार्टफोन की कीमत 2,699 रुपये पड़ेगी। जियो फोन का शुरुआती प्लान 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये का है। इस प्लान का लाभ दोनों जियो फोन के यूजर्स उठा सकते हैं। इससे पहले भी कई बार इस फोन का फ्लैश सेल आयोजित किया गया है, जहां चंद मिनटों में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया।
फीचर्स

JioPhone 2 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और o.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आ रहा है।
फोन को रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको My Jio ऐप या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद Get Now के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर और एड्रेस भरना होगा (ताकि फोन को आपके घर डिलीवर कराया जा सकें)। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद 2,999 रुपये का भुगतान करे। बता दें कि डेबिट व क्रेडिट कार्ड से ही भुगतान करना होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो