18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1,180 में मिल रहा JioPhone, जानिए अन्य बेहतरीन ऑफर्स

JioPhone अगर खरीदने का मन बना रहे हैं तो अभी खरीदने का अच्छा मौका है, क्योंकि ई-कॉमर्स साइट ShopClues जियो फोन पर बेहतरीन ऑफर दे रहा है।

2 min read
Google source verification
jiophone

1,180 में मिल रहा JioPhone, जानिए अन्य बेहतरीन ऑफर्स

नई दिल्ली:JioPhone अगर खरीदने का मन बना रहे हैं तो अभी खरीदने का अच्छा मौका है, क्योंकि ई-कॉमर्स साइट ShopClues जियो फोन पर बेहतरीन ऑफर दे रहा है। दरअसल, ShopClues से जियो फोन खरीदने पर ब्लैक कवर फ्री में मिलेगा। इतना ही नहीं यहां इस फोन को 1,399 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि इसकी असल कीमत 1,500 रुपये है। वहीं अगर ग्राहक BRAND10 प्रोमो कोर्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10 फीसदी का अतिरिक्ट डिस्काउंट मिलेगा यानी इस फोन को ग्राहक मात्र 1,260 रुपये में अपना बना सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन पेमेंट करने पर 80 रुपये का और डिस्काउंट दिया जा रहा है। JioPhone 2.5 का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 512MB RAM दिया गया है और फोन 4G को सपोर्ट करता है।

बता दें कि Reliance Jio ने पिछले साल 4G feature phone लॉन्च किया था और इसकी कीमत 1,500 रुपये रखी। हालांकि यह कीमत ग्राहकों को वापस मिल जाएगा। वहीं इस साल जियो फोन 2 को पेश किया गया है। इसकी ओपेन सेल कल यानी 12 नवंबर तो की जा रही है। इसे ग्राहक जियो डॉट कॉम से खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इसका भुगतान अगर पेटीएम वालेट से करते हैं तो 200 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। यानी जियो फोन और जियो फोन 2 खरीदने का यह खास मौका है। जहां भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

jio phone 2 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। अगर फीचर की बात करें तो इसमें 512 एमबी की रैम दी गयी है और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गयी है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और o.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है। फोन में पावर के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई बैंड 3.5.40, 2जी बैंड- 900/1800, Wifi, GPS, FM, NFC, VoLTE और VoWiFi व लाउड मोनो स्पीकर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आ रहा है।