Jivi कंपनी का इन नए मोबाइल फोन्स को पेश करने के लिए पीछे का मकसद उन ग्राहकों की जरूरत को पूरा करना है जो महंगे फोन नहीं खरीद सकते। इसलिए कंपनी 699 रूपए, 799 रूपए, 849 रूपए, 949 रूपए, 999 रूपए, 1099 रूपए तथा 1199 रूपए की कीमत में ये सभी मोबाइल फोन्स उतारे हैं। कंपनी के मुताबिक ये सभी मोबाइल फोन और चार्जर भारतीय मानक ब्यूरो (आईएसआई) से मान्यता प्राप्त हैं। इन मोबाइल फोन्स को 'मेक इन इंडिया' प्रोडक्ट के तौर पर लाया गया है जिन्हें कंपनी के दिल्ली स्थित प्लांट में बनाया गया है।