15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jivi मात्र 699 रूपए में दे रही मोबाइल फोन, 200 रूपए का LED बल्ब फ्री

जाइवी कंपनी ने सभी के बजट में आने वाले 7 नए फोन पेश किए हैं जिनके साथ एलईडी बल्ब फ्री मिल रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 22, 2016

Jivi Mobiles

Jivi Mobiles

नई दिल्ली। जाइवी मोबाइल्स ने फीचर मोबाइल फोन का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो लांच किया है। कंपनी ने इस रेंज में सात नए फोन पेश किए हैं जिनकी शुरूआती कीमत 699 रूपए से लेकर 1199 रूपए के बीच में हैं। कम कीमत में शानदार स्टाइल वाले मोबाइल फोन लेने वालों के लिए ये हैंडसेट बेहतर अनुभव देने वाले हैं। कंपनी की ओर से इन सभी मोबाइल फोन्स के साथ एलईडी बल्ब फ्री दिए जा रहे हैं।

ये है सबसे खास बात
Jivi कंपनी का इन नए मोबाइल फोन्स को पेश करने के लिए पीछे का मकसद उन ग्राहकों की जरूरत को पूरा करना है जो महंगे फोन नहीं खरीद सकते। इसलिए कंपनी 699 रूपए, 799 रूपए, 849 रूपए, 949 रूपए, 999 रूपए, 1099 रूपए तथा 1199 रूपए की कीमत में ये सभी मोबाइल फोन्स उतारे हैं। कंपनी के मुताबिक ये सभी मोबाइल फोन और चार्जर भारतीय मानक ब्यूरो (आईएसआई) से मान्यता प्राप्त हैं। इन मोबाइल फोन्स को 'मेक इन इंडिया' प्रोडक्ट के तौर पर लाया गया है जिन्हें कंपनी के दिल्ली स्थित प्लांट में बनाया गया है।


मेक इन इंडिया की तर्ज पर बनाए फोन
Jivi Mobiles ने इसके लिए 200 करोड़ रूपए का निवेश कर दो प्लांट लगाए हैं जिनका उद्देश्य प्रधानमंत्री का 'मेक इन इंडिया' का सपना सच करने में दिशा में काम करना है। जाइवी मोबाइल्स का पहला प्लांट नई दिल्ली के महिपालपुर में है। इस प्लांट की क्षमता प्रति माह 7 लाख मोबाइल बनाने की है।

9 वॉट का एलईडी बल्ब फ्री
जाइवी कंपनी का दूसरा प्लांट महाराष्ट्र के लोनावला में है। यहां पर आने वाले कुछ महीनों में उत्पादन शुरू होगा। जाइवी कंपनी इन प्रत्येक फीचर फोन के लिए 'दोगुनी बचत दोगुना फायदा' स्कीम के तहत 9 वाट का एलईडी बल्ब फ्री दे रही है। यह स्कीम भी प्रधानमंत्री स्कीम 'प्रकाश पथ'-'उजाला की ओर' के अनुरूप है। इसका मकसद आम आदमी की बिजली और पैसे की बचत करना है।