नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी कंपनी कार्बन ने भारत में एकसाथ 4 नए 4जी स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स को कार्बन Aura Note 4G, K9 Smart 4G, Titanium Vista 4G और K9 Viraat 4G मॉडल नेम से पेश किया है। 4जी कनेक्टिविटी होने के कारण इनमें रिलायंस जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल और आइडिया समेत अन्य सभी 4जी सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों की सिम लग सकती है। आपको बता दें कि इन चारों नए स्मार्टफोन्स में से 3 तो पहले से लॉन्च हो चुके स्मार्टफोन्स के नेक्स जनरेशन वर्जन हैं और 1 नया है।