22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी, एसी के रिमोट का काम भी करेगा कार्बन का ये नया फोन

कार्बन टाइटैनियम मैच फाइव नाम से आया यह बजट मल्टीपरपज एंड्रॉयड स्मार्टफोन है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Aug 06, 2015

Karbonn Titanium mach five

Karbonn Titanium mach five

नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी कार्बन ने कम कीमत में कई सारे वैकल्पिक फीचर्स वाला नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें कार्बन टाइटैनियम मैच फाइव नाम से उतारा है। इस फोन की कीमत 5999 रूपए रखी गई है।








यह भी पढ़ें- जबरदस्त डिस्काउंट! 14500 का स्मार्टफोन 9999 रूपए में


मल्टीपरपज एंड्रॉयड हेंडसेट
कार्बन टाइटैनियम मैच फाइव स्मार्टफोन सिर्फ एक फोन ही नहीं बल्कि अन्य डिवाइसेज के लिए रिमोट कंट्रोल का काम भी करता है। कंपनी ने इसमें आईआर एप दी है जिसके तहत यह टीवी, सेटटाूप बॉक्स, एयर कंडीशनर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए रिमोट काम काम करता है।







बड़ी और एचडी डिस्पले स्क्रीन
कार्बन के इस नए हेंडसेट में 5 इंच की 720 पिक्सल एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।





प्रदर्शन में भी शानदार
बजट मल्टीपरपज स्मार्टफोन कार्बन टाइटैनियम मैच फाइव में 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसरस, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इसमें 32 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगता है। इनकी वजह से यह प्रदर्शन में भी अच्छा है।





पावरफुल कैमरे और बैटरी
कार्बन ने इस फोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा पीछे तथा 5 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ दिया है। इनकी वजह से इस फोन में अच्छी क्वालिटी के फोटो और सेल्फी लिए जा सकते हैं। इस फोन में 2200 एमएएच की बैटरी लगी है।



3जी हेंडसेट
कार्बन टाइटैनियम मैच फाइव एक 3जी स्मार्टफोन है। इसमें 2 सिम लगती है। इसके अलावा यह ब्लूटुथ तथा वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स से भी लैस है।

ये भी पढ़ें

image