
Karbonn Titanium mach five
नई दिल्ली। स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी कार्बन ने कम कीमत में कई सारे वैकल्पिक फीचर्स वाला नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसमें कार्बन टाइटैनियम मैच फाइव नाम से उतारा है। इस फोन की कीमत 5999 रूपए रखी गई है।
यह भी पढ़ें- जबरदस्त डिस्काउंट! 14500 का स्मार्टफोन 9999 रूपए में
मल्टीपरपज एंड्रॉयड हेंडसेट
कार्बन टाइटैनियम मैच फाइव स्मार्टफोन सिर्फ एक फोन ही नहीं बल्कि अन्य डिवाइसेज के लिए रिमोट कंट्रोल का काम भी करता है। कंपनी ने इसमें आईआर एप दी है जिसके तहत यह टीवी, सेटटाूप बॉक्स, एयर कंडीशनर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के लिए रिमोट काम काम करता है।
बड़ी और एचडी डिस्पले स्क्रीन
कार्बन के इस नए हेंडसेट में 5 इंच की 720 पिक्सल एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
प्रदर्शन में भी शानदार
बजट मल्टीपरपज स्मार्टफोन कार्बन टाइटैनियम मैच फाइव में 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसरस, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इसमें 32 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगता है। इनकी वजह से यह प्रदर्शन में भी अच्छा है।

Published on:
06 Aug 2015 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
