2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्बन ने एकसाथ लॉन्च किए दो बजट स्मार्टफोन, मागुल और एस205

कार्बन ने इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को अपनी टाइटेनियम सीरीज में उतारा है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 30, 2015

Karbonn smartphone

Karbonn smartphone

नई दिल्ली। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी कंपनी कार्बन ने दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें कार्बन टाइटेनियम मोगुल और कार्बन टाइटेनियम एस205 नाम से पेश किया है। इन दोनों ही हैंडसेट्स की कीमत क्रमश: 5790 रूपए और 6790 रूपए रखी गई है। कंपनी के मुताबिक ये दोनों ही टाइटेनियम सीरीज स्मार्टफोन्स खास और बेजोड़ गुणवत्ता वाले हैं।

Karbonn Titanium Mghul के खास फीचर्स
यह एक ड्यूल सिम फोन है जिसमें 12.7 सेंटीमीटर की क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन ड्रैगन ट्रेल स्क्रैच-रेजिस्टेंस ग्लास के साथ, 1.2 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, एलईडी फ्लैश के साथ 8एमपी ऑटो फोकस मैन कैमरा, 3.2 एमपी फ्रंट कैमरा और 2000 एमएएच बैटरी दिए गए हैं। इसमें 1 जीबी रैम लगी है तथा 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है तथा एंड्रॉइड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है।


Karbonn Titanium S205 के खास फीचर्स
यह भी एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है और इसमें भी मागुल की तरह ही 12.7 सेंटीमीटर की डिस्पले ड्रैगन ट्रेल स्क्रैच रेजिस्टेंस ग्लास के साथ दी गई है। हालांकि इसमें एचडी आईपीएस स्क्रीन का रेजोल्युशन अधिक है। इसमें 1.2 गीगाहर्ज्त क्वॉडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 16 जीबी रोम, 32 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, एंड्रॉइड लॉलीपॉप 5.1 ओएस और 2200 एमएएच लीथियम पॉलीमर बैटरी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

image