नई दिल्ली। भला क्या कैमरा, 4जीबी मेमोरी, मेमोरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर्स वाला मोबाइल फोन महज 464 रूपए में मिल सकता है, लेकिन यह सच है। आज के समय में भारी भरकम छूट के चलते ऑनलाइन बाजार लोगों के बीच में खूब फेमस हो रहा है। ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों त्योहार के मौके पर और कभी-कभी बिना किसी त्योहार के भी ऑनलाइन सेल लगाती है। इनमें बड़े-बड़े ब्रांड के सामान बहुत ही सस्ती कीमत में मिल जाते हैं। कुछ इसी तरह गाजियाबाद के रहने वाले एक युवक तमाम सुविधाओं से लैस मोबाइल फोन महज 464 रूपए में खरीद लिया।