31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लावा ने मात्र 4444 रूपए में 300 घंटे तक बैटरी बैकअप वाला फोन

लावा आइरिस फ्यूल एफ2 नाम से आए इस हैंडसेट में दी गई है 3000 एमएएच की दमदार बैटरी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Mar 06, 2016

Lava Iris Fuel F2

Lava Iris Fuel F2

नई दिल्ली। लावा ने अपने आइरिस फ्यूल एफ सीरीज स्मार्टफोन्स में इजाफा करते हुए लावा आइरिस फ्यूल एफ2 लॉन्च किया है। कंपनी ने यह काले और सफेद रंग के वेरियंट्स में उपलब्ध कराया है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसे ऑफिशली लॉन्च नहीं किया है, लेकिन ऑनलाइन शॉपिग पोर्टल ईबे पर इसे 4444 रूपए की कीमत में लिस्ट किया गया है।

5 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन
Lava Iris Fuel F2 एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जिसमें 5 इंच की डिस्पले स्क्रीन लगी है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलिपॉप ओएस पर काम करता है। कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया है। हालांकि इसमें रैम 512 एमबी ही है। इसमें इंटनरल मेमरी 8जीबी है तथा इसमें 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।


5 एमपी बैक कैमरा
इस फोन में 5 मेगापिक्सल बैक कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। जबकि फ्रंट में इसके 0.3 मेगापिक्सल कैमरा लगा है। कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें 3जी वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी सपोर्ट आदि दिए गए है।

दमदार बैटरी है खास
लावा ने इस सस्ते स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की दमदार लीथियम पॉलिमर बैटरी दी है। कंपनी इसे अपना यूएसपी बता रही है। कंपनी का दावा है कि यह दोनों सिमकार्ड में 3जी कनेक्टिविटी रखने पर 15.5 घंटों का टॉक-टाइम और 300 घंटों का स्टैंडबाइ टाइम देती है।

ये भी पढ़ें

image