13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lava ने महज 6999 रुपए में लॉन्च किया प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन

Lava Smartphone Yuva 2 : स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने बुधवार को अपना नया किफायती स्मार्टफोन 'युवा 2' लॉन्च किया। कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में डिजाइन से लेकर कई शानदार फीचर्स दिए हैं। इसमें बैक ग्लास फिनिश के सा‍थ 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Lava Smartphone Yuva 2

Lava Smartphone Yuva 2

Lava Smartphone Yuva 2 : स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने बुधवार को अपना नया किफायती स्मार्टफोन 'युवा 2' लॉन्च किया। कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में डिजाइन से लेकर कई शानदार फीचर्स दिए हैं। इसमें बैक ग्लास फिनिश के सा‍थ 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि 'युवा 2' स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपए है और यह बुधवार 2 अगस्त से ब्रिकी के लिए बाजार में उपलब्‍ध है।

कंपनी ने इसे ग्लास ब्लू, ग्लास लैवेंडर और ग्लास ग्रीन रंगों में लॉन्च किया है। 'युवा 2' (Yuva 2) में 64 जीबी स्‍टोरेज के साथ 3 जीबी रैम है। वहीं, यह स्‍मार्टफोन यूनिसॉक टी606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 3 जीबी की वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल रहा है। 'युवा 2' में 90 हट्र्ज के रिफ्रेश रेट के साथ नया सिंक डिस्‍प्‍ले है। सिंक डिस्प्ले स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात बढ़ाता है और बेजेल्स कम करता है।

इस डिवाइस में 13 एमपी डुअल एआई रियर कैमरा और स्क्रीन फ्लैश के साथ 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर, एनोनिमस ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग और नॉइज कैंसिलेशन के लिए डुअल माइक्रोफोन के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी है इसमें टाइप-सी चार्जर दिया गया है।

स्मार्टफोन निर्माता ने कहा, युवा 2 वर्तमान में एंड्रॉइड 12 पर चलता है और यूजर्स को एक स्वच्छ तथा ब्लोटवेयर मुक्त एंड्रॉइड अनुभव प्रदान करता है। कंपनी ने दो साल की अवधि के लिए एक एंड्रॉइड अपग्रेड और त्रैमासिक सुरक्षा अपडेट का भी वादा किया। बिक्री के बाद बेहतर उपभोक्ता अनुभव के लिए, ग्राहकों को 'घर पर मुफ्त सेवा' प्रदान की जाएगी। ग्राहक फोन की वारंटी अवधि के भीतर इसका लाभ उठा सकेंगे।

-आईएएनएस