
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने अपना पहला एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन लावा जेड50(Lava Z50) भारत में हाल ही में लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन हाई टेक्नोलॉजी पर चलने वाला एक सस्ता स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत सिर्फ 2,400 रुपये है। इस स्मार्टफोन को इतनी कम कीमत पर एयरटेल कंपनी की 'मेरा पहला स्मार्टफोन' स्कीम के तहत बेचा जा रहा है। किफायती स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को लावा जेड50 काफी पसंद आएगा।
यहां से खरीद सकते हैं
ये स्मार्टफोन सभी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, अमेजन और अन्य जगहों पर बिकेगा। ये स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध है। वैसे तो इस स्मार्टफोन की कीमत 4,400 रुपये है, लेकिन एयरटेल द्वारा दिए जाने वाले 2 हजार रुपये के कैशबैक के बाद इसकी कीमत 2,400 रुपये हो जाएगी।
ऐसे मिलेगा कैशबैक का लाभ
कैशबैक का लाभ लेने के लिए लोगों को 18 माह के अंदर एयरटेल का कम से कम 3,500 रुपये का रीचार्ज करवाना है और अगले 18 माह में दोबारा 3,500 रुपये का रीचार्ज करवाना है। कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ 2 साल की वारंटी, वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट(1 साल के अंदर) जैसी सुविधा दे रही है।
फीचर्स
लावा Z50 में 4.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि 2.5डी कर्व्ड ग्लास से सिक्योर्ड है। इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 1.1 गीगाहर्ट्ज है।
लावा Z50 भारत का पहला एंड्रॉयड गो एडिशन स्मार्टफोन है, जिसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी, ड्यूल सिम, एंड्रॉयड 8.1 ओरियो गो एडिशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में दी गई 2 हजार एमएएच की बैटरी सुपर पावर सेवर मोड से लैस है, जो कि लंबे समय तक चलती है।
Published on:
25 Mar 2018 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
