13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9,499 की कीमत में Lava Z81 भारत में लॉन्च, आज से सेल शुरू

Lava Z81 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस को ब्लैक और गोल्ड कलर में पेश किया गया है

2 min read
Google source verification
lava

9,499 की कीमत में Lava Z81 भारत में लॉन्च, सेल आज से शुरू

नई दिल्ली:Lava Z81 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस को ब्लैक और गोल्ड कलर में पेश किया गया है और इसकी बिक्री भी लॉन्चिंग के साथ शुरू हो गयी है। इसे ग्राहक सभी रिटेल आउटलेट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Amazon और Snapdeal से खरीद सकते हैं। हालांकि इस फोन को दो रैम वेरिएंट में उतारा गया है, लेकिन बेचने के लिए सिर्फ एक रैम वेरिएंट को ही उतारा गया है।

यह भी पढ़ें- 5 से 12 नवंबर तक लगेगी Jio Phone 2 की ओपेन सेल, मिलेगा 200 का कैशबैक

Lava Z81 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें में 5.7 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का यूज किया गया है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित स्टार ओएस 5.0 पर काम करता है। Z81 को 2जीबी रैम व 3जीबी रैम वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें 32जीबी स्टोरेज दिया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये रखी गयी है। वहीं 2जीबी रैम के कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है। फिलहाल 3जीबी रैम ही बिक्री में उपलब्ध है। फोन पर लॉन्चिंग ऑफर भी दिया गया है। फोन पर वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर दिया गया है। हालांकि इसका लाभ ग्राहक को तभी मिलेगा जब आप फोन 31 जनवरी 2019 या उससे पहले खरीदते हैं।

फोटोग्राफी के लिए Lava Z81 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए 4 जी वोल्ट, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट 2.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ वर्जन 4.1, एफएम रेडियो और 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक मिलेगा। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।