
1 नवंबर को Lenovo A5 और Lenovo K9 की भारत में पहली बार होगी सेल
नई दिल्ली:Lenovo A5 और Lenovo K9 की बिक्री 1 नवंबर से भारत में शुरू हो रही है। इसे ग्राहक एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। भारत में इन दोनों स्मार्टफोन को 16 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। Lenovo K9 को 8,999 रुपए में बेचा जाएगा और Lenovo A5 के 2जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज को 5,999 रुपये में सेल किया जाएगा, जबकि 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपए में बेचा जाएगा।
Lenovo A5 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.45-इंच HD+ 18:9 डिस्प्ले दिया गया है। यह डिवाइस MTK MT 6739 quad-core Cortex-A53 1.3 GHz प्रोसेसर से लैस है। Lenovo A5 एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में f/2.2 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन को ब्लै व गोल्ड कलर में पेश किया गया है। यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।
Lenovo K9 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 6-इंच HD+ आईपीएस डिस्प्ले (720 x 1440 पिक्सल) रिजॉल्यूशन व 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो है। हैंडसेट में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट है। इस फोन को 3 जीबी रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 123 जीबी बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए Lenovo K9 के रियर और फ्रंट में दो कैमरे दिए गए हैं। ये दोनों ही कैमरे 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल के हैं।पावर के लिए फोन में 4000mAh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth, USB Type-C, 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।
Published on:
29 Oct 2018 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
